PM Kisan e-KYC कैसे करें? 18वीं क़िस्त का लाभ के जरूरी, जानें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan e-KYC 2024: PM Kisan Yojana भारत में रहने वाले किसानों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना की मदद से देश के किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसान को अपनी पहचान सत्यापित के लिए e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अगर आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, लेकिन आप पोस्ट को अंत तक देखना होगा, क्यों की इस पोस्ट में बताएँगे कि आप किस तरह से PM-Kisan e-KYC कैसे करें? इस की विस्तार से जानकारी दी गयी है।

Online e-KYC कैसे करें? जानें पूरी विधि

PM Kisan e-KYC के लिए आपके पास यह होना जरूरी है:

  • सबसे पहले आप के पास https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx लिंक होना जरूरी।
  • आपके पास अच्छा सा इंटनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास स्मार्ट डिवाइस जैसे की कंप्यूटर/मोबाइल/लैपटॉप होना बहुत ही जरूरी है।
  • सबसे मुख्य डॉक्यूमेंट “Aadhaar No” का होना बहुत ही जरूरी है।

OTP Based Ekyc Aadhaar e-KYC ऐसे करें, नीचे वाले सभी पॉइंट्स देखें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट के होमपेज पर जाते हो तो आपको फार्मर कॉर्नर का एक ऑप्शन दिखेगा, यहां आप ” ई केवाईसी ” विकल्प में दिए गए “e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।
PM Kisan e-KYC

  • जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हो तो, आपके सामने OTP Based Ekyc का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपसे आपका आधार नंबर की जानकारी मांगी गई, यहां पर जाएगा आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
PM Kisan e-KYC

  • अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, नीचे गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके जो भी मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • वह ओटीपी आपको इस वेबसाइट के बॉक्स में दर्ज करें और नीचे सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

अगर आप इस प्रकिया को पूरी कर लेते है, तो आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और आप बहुत ही आसानी से आगे आने वाली पीएम किसान योजना के 18वीं किस्त का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आप ऑनलाइन e-KYC नहीं कर सकते?

मेरे प्यारे किसान भाइयों अगर आप ऑनलाइन e-KYC नहीं सकते हैं, तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर यहां पर आधार कार्ड की मदद से e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहाँ मौजूद ऑपरेटर आपकी मदद करेगा और e-KYC को सही तरीके से पूरा करने में सहायता करेगा।

PM Kisan Status KYC महत्वपूर्ण बातें

e-KYC प्रक्रिया को पूरा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि ऑनलाइन e-KYC बिना इसके आपकी PM-Kisan योजना से मिलने वाली किस्तें रुक सकती हैं। आपको बस यह करना है, की आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर सही हों और दोनों आपस में लिंक किए गए हों। अगर ये जानकारी सही नहीं है, तो आपको पीएम किसान योजना से मिलने वाली सभी किस्तें में दिक्कत हो सकती है। इस लिए आप समय-समय पर e-KYC करवा कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है।

इसके अलावा जिन किसान भाइयों का मोबाइल नंबर उनके आधार से अपडेट नहीं है, वे उम्मीदवार बायोमैट्रिक के जरिए अपना e-KYC कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मुख्य तथ्य

PM Kisan योजना के मुख्य तथ्य इस प्रकार हैं:

  • लॉन्च: यह योजना 1 दिसंबर 2018 से शुरू की गई।
  • लाभार्थी: छोटे और सीमांत किसान परिवारों को शामिल किया गया।
  • आर्थिक सहायता: हर साल 6,000 रुपये की मदद 3 किस्तों में दी जाती है।
  • बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर: पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होता है।
  • e-KYC जरूरी: योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC अनिवार्य है।

3 किस्तों की जानकारी

किस्तराशि (रुपये में)किस्त जारी होने की अवधि (संभावित)
पहली किस्त2000/-अप्रैल से जुलाई
दूसरी किस्त2000/-अगस्त से नवंबर
तीसरी किस्त2000/-दिसंबर से मार्च

e-KYC Online – से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1: e-KYC क्यों जरूरी है?
प्रश्न 2: Online PM Kisan e-KYC कैसे किया जाता है?
प्रश्न 3: e-KYC के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
प्रश्न 4: अगर मेरा e-KYC पूरा नहीं होता, तो क्या होगा?
प्रश्न 5: e-KYC ऑनलाइन पूरा करने में समस्या आ रही है, तो क्या करें?

Leave a Comment